हिमाचल: किन्नौर पुलिस ने चोरी छुपे किन्नर कैलाश यात्रा पर गए 11 लोगों को पकड़ा

हिमाचल: प्रदेश में कोरोना के चलते धार्मिक यात्राओं पर  अभी पूरी तरह रोक है, लेकिन कुछ लोग फिर भी अपनी मनमानी कर रहे हैं। प्रशासन की चेतावनी को अनदेखा कर यात्रा चोरी छुप कर करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सूबे के जिला किन्नौर में प्रशासन ने इस साल भी अधिकारिक तौर पर किन्नर कैलाश यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन फिर भी कुछ लोग चोरी छुपे यात्रा पर जा रहे हैं। किन्नौर पुलिस ने चोरी छुपे किन्नर कैलाश यात्रा पर गए 11 लोगों को पकड़ा है।

एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग आदेशों की अवहेलना करके अनधिकृत रूप से किन्नर कैलाश यात्रा पर गए हैं। इस सूचना की छानबीन के लिए पुलिस थाना रिकांगपिओ का एक तीन सदस्यीय दल तलाशी अभियान के लिए किन्नर कैलाश रास्ते की ओर भेजा गया। पुलिस दल ने पाया कि जिला सिरमौर, सोलन और शिमला से संबंधित 11 लोग अनधिकृत रूप से किन्नर कैलाश के समीप टैंट लगा कर रूके हुए थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ा है और रिकांगपिओ लाया गया है तथा इनसे पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *