विदेश जाने वालों को 84 नहीं 28 दिन बाद लगेगी वैक्‍सीन की दूसरी डोज : सीएमओ डाॅ. सुरेखा चौपड़ा

  • ...इन लोगों को ही मिलेगी सुविधा: तीन श्रेणियां, जिसमें विदेश में  शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाने वाले छात्र, नौकरी या व्यवसाय से सम्बन्धित विदेश जाने वाले व्यक्ति, तथा टोकियो ऑलोम्पिक खेलों के लिए विदेश जाने वाले खिलाड़ियों एवं अन्य स्टाफ के लिए वैक्सीन के दूसरे डोज लेने के लिए निर्धारित किया गया है

  •  तीन श्रेणियों के लिए रिपन अस्पताल शिमला में 13 जुलाई को होगा टीकाकरण 

शिमला: मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डाॅ. सुरेखा चौपड़ा ने आज यहां बताया कि सामान्य तौर पर कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लेने के उपरान्त दूसरी डोज लेने के लिए 84 दिन की अवधि निर्धारित की गई है । लेकिन तीन श्रेणियां, जिसमें विदेश में  शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाने वाले छात्र, नौकरी या व्यवसाय से सम्बन्धित विदेश जाने वाले व्यक्ति, तथा टोकियो ऑलोम्पिक खेलों के लिए विदेश जाने वाले खिलाड़ियों एवं अन्य स्टाफ के लिए वैक्सीन के दूसरे डोज लेने के लिए निर्धारित 84 दिन की अवधि को घटाकर 28 दिन कर दिया गया है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन तीन श्रेणियों के लिए टीकाकरण की तिथि दीन दयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल शिमला में 13 जुलाई 2021 रखी गई है । टीकाकरण से पूर्व इन तीन श्रेणियों के व्यक्तियों को विदेश जाने का कारण व अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे, तभी टीकाकरण किया जाएगा 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *