सिरमौर: बारात लेकर जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौत

  • मुख्यमंत्री ने जिला सिरमौर में हुए सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया

शिमला: जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के अंतर्गत टिंबी-बकरास संपर्क सड़क मार्ग पर पशोग नामक स्थान पर सोमवार शाम एक बोलेरो कैम्पर एचपी-17 सी 4137 गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी बरातियों को लेकर जा रही थी। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं।  दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। मौके पर दस शवों को खाई से निकाला गया है। दुर्घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। गाड़ी में कितने लोग सवार थे इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। डीएसपी बीर बहादुर ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला सिरमौर के शिलाई उप-मंडल के अंतर्गत पशोग गांव में सोमावार सायं हुई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है जिसमें दस लोगों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है और तीन लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने तथा घायलों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *