जोगिंदर नगर के अंकित शर्मा बने भारतीय तट रक्षक सेना मे असिस्टेन्ट कमांडेंट

जोगिंदर नगर/ विजय भारद्वाज :  हिमाचल प्रदेश के युवाओं ने हमेशा की तरह इस बार भी भारत में अपने प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए उपमंडल जोगिंदर नगर के अधीन लांगना पंचायत के चिमहनु गाँव के अंकित शर्मा सपुत्र सुरेंद्र शर्मा, ने भारतीय तट रक्षक सेना मे असिस्टेन्ट कमांडेंट बनकर प्रदेश व समूचे जोगिंदर नगर के साथ गांव व परिवार का नाम रोशन किया है।

अंकित शर्मा के पिता  सुरेंद्र शर्मा,  दिल्ली मे हैवेल्स कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। माता सुमन शर्मा गृहणी हैं। छोटा भाई अभी स्कूल मे पढ़ रहा है। अंकित शर्मा चिमहनु गांव के स्वर्गीय शास्त्री गुरुदेव शर्मा के पोते है ।

“हिम शिमल लाइव” से बात करते अंकित शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी शिक्षा पहली से लेकर एमसीए तक कि सम्पूर्ण शिक्षा दिल्ली से ग्रहण की है। अंकित शर्मा ने भारतीय नेवल अकादमी एजिमाला( केरल )से अपना प्रशिक्षण ग्रहण किया।

अंकित शर्मा ने बताया कि उन्हें सेना में भर्ती होने की प्रेरणा उनके नाना कप्तान सोहन लाल भारद्वाज ,ग्राम झमेहड़ व मामा डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डी .आई .जी )अरुण भारद्वाज  से मिली , क्योंकि जब भी वो गर्मियों की छुट्टियां बिताने अपने नाना व दादा के घर जाते तो उनके नाना अक्सर उन्हें सेना के बारे मे बताते व देश के प्रति एक सच्चे सैनिक के रूप मे अपनी सेवा देने हेतु प्रेरित करते थे, बस यहीं से अंकित शर्मा ने ठान लिया कि वे भी अपने नाना कप्तान सोहन लाल भारद्वाज व मामा डी.आई.जी अरुण भारद्वाज की  तरह अपने जीवन के स्वर्णिम क्षण देश सेवा मे लगाएंगे। इसी सपने को लेकर उन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत करके व कुल देवी माता चतुर्भुजा की असीम कृपा से आज देश की बेहतरीन सेनाओं में से एक भारतीय तटरक्षक सेना मे असिस्टेन्ट कमांडेंट का पद हासिल किया।

इस समय असिस्टेंट कमांडेंट अंकित शर्मा भारतीय तट रक्षक के महत्वपूर्ण उप कोर्सों को करने हेतु मुम्बई नेवल बेस मे प्रशिक्षण ले रहे हैं।

अंकित शर्मा ने कहा कि आज उनके इस सपने को साकार करने के लिए उनके पिता, ममी, दादी, ताया,मामा, नाना व अध्यापकों की अहम भूमिका रही है।

पूर्व में हुई पासिंग आउट परेड के उपलक्ष मे देश की नेवी के एडमिरल कर्मबीर सिंह ने अपनी उपस्थिति मे देश के नय बने अधिकारी युवकों का मनोबल बढ़ाया व उन्हें देश के प्रति हमेशा पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा देने हेतु प्रेरित किया।

असिसटेंट कमांडेंट अंकित शर्मा को जोगिंदर नगर विधानसभा के पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल , प्रदेश कांग्रेस सचिव  एडवोकेट जीवन ठाकुर , विधायक प्रकाश राणा एवम स्वर्गीय सांसद रामस्वरूप शर्मा जी की धर्मपत्नी चम्पा शर्मा व उनके सपुत्र शांति स्वरूप शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *