प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर अधिक घातक : स्वास्थ्य विभाग

प्रदेश में आज आये कोरोना के 554 मामले, ठीक हुए 839 मरीज

  • आज 15 कोरोना संक्रमित लोगों की हुई मौत

हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 554 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 43, चंबा में 89, हमीरपुर में 51, कांगड़ा में 75,  किन्नौर में 13, कुल्लू में 25, लाहुल स्पीति 4, मण्डी 100, शिमला में 61,  सिरमौर में 18, सोलन में 38 और ऊना में 37  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 839 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 22,  चंबा से 93,  हमीरपुर में 69, कांगड़ा में 200, किन्नौर से 22, कुल्लू में 26, लाहुल स्पीति 9, मण्डी 88,  शिमला 40, सिरमौर से 86,  सोलन में 98  और ऊना में 86  लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 15 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई सोलन में 2, हमीरपुर में 1, चंबा में 3, मण्डी में 4, सिरमौर में 1 और कांगड़ा में 4 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 196905 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 6682 हैं। अब तक 186872 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3327 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *