कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों का पालन न करने पर बस्सी चौकी पुलिस ने किए 10 चालान

जोगिंदर नगर/ विजय भारदाज: उपमंडल जोगिंदर नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकार द्वारा इस दौरान नियम व कानून बनाये गए हैं, जिसका कई लोग पालन नहीं कर रहे हैं, और लगातार लापरवाही कर रहे हैं।

आज जोगिंदर नगर की बस्सी चौकी के इंचार्ज एएसआई नरेंद्र ठाकुर अपनी टीम के साथ मछयाल, द्राहल , मकरीडी, बसाही चक्का, द्रुब्बल, धार होते हुए हर जगह निरीक्षण करते हुए देखे गए। आज पुलिस चौकी बस्सी की टीम ने बेवजह घूम रहे वाहन चालकों के चालान किए व बिना मास्क घूम रहे लोगों को चालान करके चेतावनी देकर छोड़ा। पुलिस टीम ने आज अचानक छापे भी मारे , जिसमें कई लोगों को बेवजह घूमते हुए चेतावनी देकर छोड़ा भी गया।

कई जगह सरकार के कोविड -19 के नियमों का व जिलाधीश मण्डी के द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन न करते हुए आदेशों की अवहेलना करते हुए जो लोग पकड़े गए उनके मौके पर 10 चालान किए गए।

 वहीं बस्सी चौकी इंचार्ज एएसआई  नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि हमने सरकार के आदेशों की पालना करते हुए आज बिना मास्क घूम रहे लोगों के 4 चलान, वाहन एक्ट के 5 व मजिस्ट्रेट के आदेशों की अवहेलना करते हुए 1 व्यक्ति का चालान अपनी पुलिस टीम के साथ किये। लोगों को कोविड 19 महामारी के बुरे प्रभावों से बचने हेतु मास्क का प्रयोग करने व बेवजह न घूमने की हिदायत भी दी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *