शिमला: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेओलिया में किया गया शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित

शिमला: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेओलिया में स्कूल शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें सभी अभिभावकों एवं संरक्षण ने भाग लिया करीब 95% अभिभावक एवं संरक्षकों ने स्कूल शिक्षा संवाद में हिस्सा लिया इस बैठक में NEP 2020, RTE Act 2009, इनरोलमेंट एंड रिटेंशन क्वालिटी एजुकेशन, ड्रग abuse इल इफेक्ट का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व after effect of unfair means in the examination, importance of vocational education व विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति के बारे में चर्चा हुई

इस दौरान छठी से आठवीं कक्षा के परिणाम घोषित किए गए और बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिए गए। जिसमें छठी कक्षा में Ananya ने 93% A ग्रेड के साथ, Dhavina सातवीं कक्षा में 92% A ग्रेड के साथ, भावना ने आठवीं कक्षा में 82% A ग्रेड के साथ प्रथम रहे

 प्रधानाचार्य निशा बलूनी ने अभिभावकों को बताया कि बच्चों में इस वर्ष एकेडमिक में काफी सुधार देखने को मिला है उन्होंने कहा कि जैसे कि शीतकालीन अवकाश के 1जनवरी  से 12 फरवरी 2024 तक होने हैं तथा मार्च में बोर्ड की परीक्षाएं होनी है इसलिए सभी अध्यापक साथी शीतकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों से ऑनलाइन क्लासेस से संपर्क रखेंगे जो भी शैक्षणिक संबंधी विद्यार्थियों की समस्या होगी उसका निदान किया जाएगा प्रधानाचार्य ने अध्यापकों को निर्देश दिए की छठी से आठवीं तक के बच्चों को वर्कशीट का कार्य शीत ऋतु के लिए दिया जाए ताकि बच्चे अपनी छुट्टियों के साथ-साथ पढ़ाई से भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े रहेंSMC अध्यक्ष सुशील कुमार नाम विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वह शीत ऋतु के अवकाश के दौरान अच्छे से बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी करें ताकि हमारे स्कूल से बच्चे अच्छे अंक लेकर पास हो सके

सम्बंधित समाचार

Comments are closed