पालमपुर: छात्रों के लिए किया गया मॉक इंटरव्यू ड्राइव का आयोजन

पालमपुर: जीजीडीएसडी कॉलेज राजपुर के बी.कॉम विभाग द्वारा छात्रों के लिए एक मॉक इंटरव्यू ड्राइव का आयोजन किया गया। साक्षात्कार का सामना करने, संचार कौशल के महत्व और व्यक्तित्व विकास पहल का अनुभव करने के बेहतर  अवसर के लिए इस मॉक इंटरव्यू ड्राइव का आयोजन किया गया। विभाग के शिक्षक अश्वनी शर्मा,  मनीष देव और यशविंदर सिंह ने छात्रों को संबोधित किया। इसकी उपयोगिता व भविष्य में इसके महत्त्व पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग की छात्रा आस्था रवि ने  ‘गीता जयंती’ दिन के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए ईश्वर वंदना की। बी.कॉम विभाग से सहायक प्राध्यापक  आइना और  सुकांक्षा ने छात्रों का सीवी के महत्व के बारे में मार्गदर्शन किया। संकाय  के शिक्षकों द्वारा छात्रों को प्रश्न भी पूछे गए और मॉक  इंटरव्यू की तैयारी के लिए उनका नेतृत्व भी किया गया।  इस कार्यक्रम में मिनाक्षी, सुजल सपेहिया, सजल सूद, आर्यन कपूर, पलक, अंशिता, सागर, शिवानी के अतिरिक्त विभाग के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी बहुमूल्य उपस्थिति दी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed