हिमाचल: तकनीकी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 19 दिसंबर से शुरू

हिमाचल: प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग की परीक्षाएं 19 दिसंबर से शुरू होंगी। परीक्षाओं के लिए 30 सरकारी और निजी बहुतकनीकी संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में एन-17, एन-22 और डी-फार्मेसी के नियमित और री-अपीयर के करीब 9,300 परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे। बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षार्थियों पर जहां सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी, वहीं नौ उड़नदस्ते परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने एडमिट कार्ड वेब पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। जो अपना अध्ययन पूरा कर चुके हैं और जिनके री-अपीयर पेपर शेष हैं, वे अपना एडमिट कार्ड पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। जो छात्र संस्थान में अध्ययनरत हैं, वे एडमिट कार्ड अपने संबंधित संस्थान से परीक्षा आरंभ होने से पूर्व नियमानुसार प्राप्त कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed