दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला ने हर्षोल्लास से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, मेडल व प्रमाण पत्र से नवाज़े सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले होनहार

प्रधानाचार्या अनुपम ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्यातिथि का किया स्वागत 

मुख्य अतिथि पी. सोफ्त ने छात्रों को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की दी शुभकामनाएं ; कहा -दयानंद पब्लिक स्कूल हमेशा अपने शैक्षणिक व खेलकूद सहगामी उपलब्धियों के लिए रहा है सर्वश्रेष्ठ

बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां देकर बांधा समां

शिमला: दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला द्वारा आज ( मंगलवार को) वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य स्कूल में शैक्षणिक, खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित कर स्कूल में अध्यनरत सभी छात्रों में नई ऊर्जा, स्फूर्ति व चेतना का संचार करना था। कार्यक्रम में पी. सोफ्त कोषाध्यक्ष (डीएवी कालेज प्रबंधन समिति, नई दिल्ली) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल प्रधानाचार्या अनुपम द्वारा स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल के पूर्व छात्रों तथा अभिभावकों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के प्रारंभ में डीएवी समूह गान किया गया। छात्रों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत नृत्य कथकली से किया गया।

तत्पश्चात प्रधानाचार्या अनुपम द्वारा विद्यालय का वृत्त प्रस्तुत किया गया, जिसके तहत हर क्षेत्र में स्कूल के विकास व छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की संक्षिप्त जानकारी दी गई। इसके पश्चात शैक्षणिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 72 छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा आठवीं, दसवीं और 12वीं में प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्रों को 5000 रुपए, द्वितीय स्थान पर रहे छात्रों को 4000 रुपए और तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को 3000 रुपए की नगद राशि से सम्मानित किया गया

कार्यक्रम की अगली क्रम में छात्रों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल कर चुका समूह गानअपनी धरती अपना अम्बर अपना हिन्दोस्तां की सुंदर प्रस्तुति, तत्पश्चात छात्रों द्वारा एक पाश्चात्य नृत्य और अंग्रेजी लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि ने खेलकूद व सह पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 55 छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में चंबा लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति और सुरताल, वाद्य निर्धोष की करताल सहित एक “कव्वाली” प्रस्तुत की गई।

सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की खूब सराहना की। पूरा कक्ष तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके उपरांत मुख्य अतिथि पी. सोफ्त ने अपने संबोधन में छात्रों को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दयानंद पब्लिक स्कूल हमेशा अपने शैक्षणिक व खेलकूद सहगामी उपलब्धियों के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा है। जिसका श्रेय स्कूल प्रबंधन प्रधानाचार्या व सभी अध्यापकों को जाता है उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण छात्रों को किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना व सम्मानित करने का समारोह है। इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों का मनोबल बढ़ता है और दूसरे छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सभी पुरस्कृत छात्रों को आशीर्वाद देते हुए भविष्य में निरंतर प्रयासरत रहने व अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने का संदेश दिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed