त्यौहारी सीजन में गरीब की पहुँच से दूर हुई दालें : भाजपा

शिमला : आपदा में अवसर तलाश करने वाली कांग्रेस शाषित सरकार रोज जनता की जेब पर मार करने वाले निर्णय लेती जा रही है। भाजपा मीडिया सह प्रभारी प्यारसिंह कँवर व सुदीप महाजन ने शिमला से जारी ब्यान में कहा कि त्यौहारी सीजन होने के बावजूद उचित मूल्य की दुकानों में दालों के मूल्य में वृद्धि करना सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने 10 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और जब से कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश में आई है तब से जनविरोधी निर्णय ही लिए हैं। कांग्रेस सरकार 1000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद कर चुकी है, जिसका वह आज तक जवाब नहीं दे पाए।

भारतीय जनता पार्टी ने डीजल पर 7 रु की कटौती की थी, पर आते ही इस कांग्रेस सरकार ने इसको बढ़ा दिया।

बिजली, राशन, तेल महंगा कर महंगाई की मार से हिमाचल प्रदेश की जनता की कमर को तोड़ दिया।

आपदा प्रबंधन की दृष्टि से यह सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है, आपसी विरोधाभास के चलते हिमाचल प्रदेश की जनता प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार दिन प्रतिदिन रोजमर्रा की चीजों के मूल्य में इसी तरह इजाफा करती रही तो जल्दी ही जनता लोकसभा चुनावों में इसका जबाब इन्हें दे देगी। अपनी गारंटीयों को पूरा करने के लिए जनता के साथ ऐसा भद्दा मज़ाक का भाजपा पुरजोर से विरोध करती है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed