बेरोजगार युवक युवतियों को दिया जाएगा कृत्रिम आभूषण बनाने का प्रशिक्षण

प्रशिक्षणार्थी के रहने, खाने पीने, युनिफॉर्म आदि सस्थांन के द्वारा ही किया जाएगा प्रदान 
धर्मशाला:  पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा जिला कांगडा की बेरोजगार युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए 13 दिन का कृत्रिम आभूषण प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिसमें प्रशिक्षणार्थी के रहने, खाने पीने, युनिफॉर्म आदि सस्थांन के द्वारा ही प्रदान किया जाएगा।
यह जानकारी पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक गरिमा ने देते हुए बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवतियां नजदीक गर्वमेंन्ट कॉलेज ओडिटोरियम सिविल लाईन धर्मशाला, पी0 एन0 बी0 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मे सर्म्पक कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9418883050 एवं आफिस नंबर 9459900660, 9816291130, 9459403767, 9805406569 पर संपर्क कर सकते है। प्रशिक्षण शिविर नौ अक्तूबर से आरंभ किया जाएगा। प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी को चार 4 पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता समूह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड / बैंक पासवुक, एससी0एसटी प्रमाण पत्र, बी0 पी0 एल0प्रमाण पत्र (केवल बी0 पी0एल0 नागरिकों के लिए) प्रमाण पत्र प्रधान द्रारा सत्यापित किया होना चाहिए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed