शहरवासियों को बड़ी राहत: कोरोना वायरस के चलते नहीं बढ़ेगा 3 माह तक प्रॉपर्टी टैक्स और ना ही गार्बेज और पानी की दरें

शिमला: “स्वच्छता मित्र उत्सव” में कंगनाधार वार्ड को शहर का सबसे स्वच्छ वार्ड का खिताब

सिंगल यूज प्लास्टिक जमा करने में अव्वल रहे वार्डों को एसजेवीएन की ओर से नकद पुरस्कार से गया नवाजा

शिमला: गांधी जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर करवाए गए स्वच्छता मित्र उत्सव में सोमवार को कंगनाधार वार्ड को शहर का सबसे स्वच्छ वार्ड का खिताब दिया गया। कार्यक्रम में रस्सा कस्सी समेत कई प्रतियोगिता भी करवाई गईं। इस दौरान शहर में सबसे साफ वार्ड का खिताब कंगनाधार वार्ड को दिया गया। कनलोग दूसरे, नाभा तीसरे नंबर पर रहा। जिन वार्डों ने प्लास्टिक इकट्ठा किया था, उन्हें भी नवाजा गया। इन्हें 50 हजार से लेकर 1 लाख तक का नकद पुरस्कार दिया गया है।

समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक जमा करने में अव्वल रहे वार्डों को एसजेवीएन की ओर से नकद पुरस्कार से नवाजा गया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed