बिलासपुर: ट्रक ऑपरेटरों का आंदोलन जारी…

हिमाचल: प्रदेश के बिलासपुर जिला ट्रक ऑपरेटर सहकारी सभा आंदोलन को मंगलवार को 27वां दिन हो गया है। मंगलवार को बीडीटीएस ग्राउंड में ट्रक ऑपरेटर भारी संख्या में एकत्रित हुए और अदाणी समूह के खिलाफ नारेबाजी की। सभा के प्रधान राकेश ठाकुर ने कहा कि 12 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे सरकार द्वारा गठित उप समिति के साथ बैठक के लिए जिलाधीश ने निमंत्रण पत्र दिया है। इस बैठक में दोनों पक्षों को सुना जाना है। उम्मीद है कि प्लांट पर लगे ताले अब खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से दिल्ली में मिलकर ट्रक ऑपरेटरों पर आए इस भारी संकट के बारे में अवगत कराया गया है। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है।उन्होंने इस मसले को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का विश्वास दिलाया है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

हिमाचल में सीमेंट माल भाड़े को लेकर अडाणी ग्रुप और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच गतिरोध बना हुआ है। इस कारण दाड़लाघाट की अंबुजा और बरमाणा की ACC सीमेंट फैक्ट्री काफी दिनों से बंद है। फैक्ट्रियां दोबारा खोलने की मांग को लेकर ट्रक ऑपरेटर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed