हिमाचल: IGMC शिमला में MBBS में फर्जी डिग्री से प्रवेश लेने वाला छात्र ससपेंड

शिमला: शिमला IGMC में एमबीबीएस में एक फर्जी एडमिशन का खुलासा हुआ है। शिकायत के बाद अब पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। 20 साल का छात्र बिलासपुर जिले के घुमारवीं का रहने वाला है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा जब छात्रों के दस्तावेजों को चेक किया गया तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। देर रात इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई और फिर छात्र को गिरफ्तार किया गया। मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उधर, मामला सामने आने के बाद छात्र को संस्थान से सस्पेंड कर दिया गया था।

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी छात्र ने बताया कि उसके ऊपर NEET की परीक्षा पास करने का प्रेशर था। इसलिए उसने NEET के रिजल्ट में ही टेंपरिंग की। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले भी तीन बार NEET की परीक्षा दे चुका था, लेकिन क्वालिफाई नहीं हो पा रहा था।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed