प्रधानमंत्री ने की अमरीकी राष्‍ट्र‍पति से कैर्लिफोनिया में हुई गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त

  • अमरीकी राष्‍ट्र‍पति के साथ प्रधानमंत्री की टेलीफोन पर बातचीत

 

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को फोन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाल ही में कैर्लिफोनिया में हुई गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के प्रति राष्ट्रपति ओबामा के समक्ष अपनी संवेदना प्रकट की।

दोनों नेताओं की बातचीत पेरिस में चल रहे सभी पक्षों के सम्‍मेलन (सीओपी21) पर केंद्रित थी। दोनों नेताओं ने विकासशील देशों की प्रगति में अवरोध खड़े किए बिना जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए रचनात्मक वचनबद्धता को लेकर अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। इन मुद्दों पर पेरिस सम्मेलन में चर्चा हो रही है। दोनों नेताओं ने आगे भी एक-दूसरे के संपर्क में रहने पर सहमति जताई है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *