केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ कर रही खिलवाड़ : AAP प्रदेश अध्यक्ष

शिमला: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ शिमला में आज आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया। उपायुक्त कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। वहीं, इस योजना को वापस लेने की मांग की। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सेना में भर्ती के बाद 4 साल बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा। इसके बारे में केंद्र सरकार नहीं बता रही कि यह युवा उसके बाद क्या करेंगे? युवा सेना में देश की सेवा और रोजगार के लिए जाते हैं ,लेकिन सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर लाठियां भांज रही है। उन्होंने कहा नियमित रूप से सेना में भर्ती होनी चाहिए। आम आदमी पार्टी अग्निपथ योजना का विरोध कर देश के युवाओं के साथ खड़ी रहेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed