पालमपुर के पूर्व विधायक एवं समाजसेवी डाक्‍टर शिव कुमार का निधन

पालमपुर :पूर्व विधायक एवं समाज सेवी डा. शिव कुमार (83) का निधन हो गया। सोमवार प्रात: लगभग साढ़े 8 बजे उन्होंने चंडीगढ़ के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह विगत कुछ समय से अस्वस्थ थे। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् स्वर्गीय पं. अमरनाथ शर्मा के घर पैदा हुए डा. शिव कुमार ने रोटरी के माध्यम से समाज सेवा के अनेक प्रकल्प स्थापित किए, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। एक समर्पित रोटेरियन के रूप में अपने विशिष्ट करियर के दौरान उन्होंने जिला स्तर पर विभिन्न दायित्व निभाए, जिसके लिए उन्हें सराहना मिली और सभी जिला गवर्नरों ने उन्हें सम्मानित किया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को घुग्घर नाला मंदिर स्थित श्मशानघाट में किया जाएगा। शोक स्वरूप रोटरी के समस्त कार्यालय तथा स्नातन धर्म सभा द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध समाजसेवी पालमपुर के डाक्‍टर शिव कुमार हिमाचल के एकमात्र आंखों के अस्पताल मारंडा, सलियाणा स्थित बेसहारा एवं वृद्ध आश्रम के अलावा कई शिक्षण संस्थाओं के जनक रहे। डाक्‍टर शिव कुमार गोस्वामी गणेश दत्त के प्रिय शिष्य व पंडित अमरनाथ के छोटे बेटे थे। पंडित अमरनाथ ने बैजनाथ में क्षेत्र के पहले निजी पोलीटेक्निक की स्थापना की थी। डाक्‍टर शिव कुमार ने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में विशेष कार्य किया। रोटरी आई अस्‍पताल करोड़ों लोगों को रोशनी दे चुका है। कनाडा तक से डाक्‍टर शिव कुमार के नाम पर दान मिला।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *