सरकार नहीं ला रही गोल्ड ऐमनेस्टी स्कीम, चल रही खबरें अफवाह : सूत्र

Gold Price Today, 25 August 2021: सोने की कीमतों में भारी गिरावट! 8900 रुपये मिल रहा सस्ता, चांदी में भी आई कमी

नई दिल्ली:  मंगलवार को MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा फ्लैट बंद हुआ है। हालांकि ट्रेडिंग की शुरुआत बहुत धीमी हुई थी, थोड़ी खरीदारी बढ़ी और ये 47731 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। मगर अंत में 47612 पर आकर बंद हुआ। आज सोना वायदा की शुरुआत काफी गिरावट के साथ हुई है। सोना अक्टूबर वायदा 300 रुपये की कमजोरी के साथ 47300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। दो सप्ताहों में सोना वायदा 900 रुपये से अधिक मजबूत हुआ है।

इस हफ्ते सोने की चाल (23-27 अगस्त)

  • दिन                   सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
  • सोमवार                 47584/10 ग्राम
  • मंगलवार                47612/10 ग्राम
  • बुधवार                   47330/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
  • सोना लगभग 8900 रुपये सस्ता

पिछले साल कोरोना के कारण लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, इसका मतलब अब भी लगभग 8900 रुपये सस्ता है।

  • चांदी की कीमत

चांदी सितंबर वायदा भी मंगलवार को अच्छी मजबूती के साथ बंद हुआ। धीमी शुरुआत के बाद चांदी वायदा में थोड़ी खरीदारी वापस आई। आखिर में चांदी वायदा 600 रुपये की मजबूती के साथ बंद हुआ। आज चांदी वायदा की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। चांदी वायदा इस समय 400 रुपये की कमजोरी के साथ 63000 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है। चांदी वायदा अब दो सपताह पहले के लेवल पर आ चुका है।

  • चांदी 17000 रुपये सस्ती

अब तक चांदी का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है। यानी चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से लगभग 17000 रुपये सस्ती है। वहीं आज चांदी का जुलाई वायदा 63000 रुपये प्रति किलो पर मिल रही है।

  • बाजार में सोना-चांदी की कीमत

मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना 47710 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर बिका, जबकि सोमवार को दाम 47411 रुपये थे, यानी सोना 300 रुपये महंगा रहा। इसी प्रकार चांदी सर्राफा बाजार में मंगलवार को 63450 रुपये प्रति किलो पर बिकी, जबकि सोमवार को कीमत 62705 रुपये थी, यानी चांदी भी हल्की महंगी हुई।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *