प्रदेश में आने वालों को हिदायत ,हिमाचल आएं तो कोरोना नेगटिव रिपोर्ट या वैक्सीनशन प्रमाण पत्र साथ लाएं

  • कोई सैलानी बिना मास्क के घूमता पाया जाता है तो उनके खिलाफ  होगी कार्रवाई 

हिमाचल: प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से बढने शुरू हो गये हैं वहीं प्रदेश सरकार ने भी एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सरकार ने सैलानियों के लिए 53 दिन बाद एक बार फिर एडवाइजरी जारी की है। इसमें आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र साथ लाने की सलाह दी गई है। मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया था। बुधवार को आपदा प्रबंधन ने इसकी गाइडलाइन जारी कर दी है। 

गाइडलाइन के मुताबिक आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट 72 घंटे के भीतर की मानी जाएगी, जबकि वैक्सीन की एक या फिर दो डोज होना अनिवार्य है। बिना मास्क के भी हिमाचल में एंट्री नहीं होगी। प्रवेश मिलने के बाद  अगर कोई सैलानी बिना मास्क के घूमता पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *