SBI प्रशासनिक कार्यालय शिमला ने की एमएसएमई ग्राहक बैठक

  • भारतीय स्टेट बैंक एमएसएमई क्षेत्र के विकास में हमेशा रहा है सबसे आगे : सी.एस .शेटटी

  • बैठक के दौरान ओपन हाउस का भी किया गया आयोजन:  जिसमें ग्राहकों के साथ किया गया वाद -संवाद

  • ग्राहकों की हर समस्याओं के निदान के लिए सुझाव दिए गए और हल निकाला गया

शिमला: भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय शिमला द्वारा होटल मरीना में एमएसएमई ग्राहक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बैंक के प्रबन्ध निदेशक खुदरा व डिजिटल बैंकिंग सी.एस. शेटटी ने की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक एमएसएमई क्षेत्र के विकास में हमेशा सबसे आगे रहा है। उन्होंने विभिन्न उद्योगों के ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए सुझाव दिया कि मध्यम उद्यमों से बडे कॉर्पोरेट तक बढ़ने के लिए प्रमोटरों को मुख्य रूप से तीन बिन्दुओं जैसे कॉर्पोरेट प्रशासन, प्रौद्योगिकी और इक्विटी पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। उन्होंने ग्राहकों को योना बिजनेस और भारत क्राफ्ट सहित बेहतर एसएमई ग्राहक वितरण के लिए बैंक द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

बैठक के दौरान ओपन हाउस का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्राहकों के साथ वाद -संवाद किया गया और ग्राहकों की हर समस्याओं के निदान के लिए सुझाव दिए गए और हल निकाला गया।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से अनुकूल भटनागर महा प्रबन्धक, चण्डीगढ़ मण्डल, विनोद कुमार मिश्रा नामित मुख्य प्रबन्धक नेटवर्क-3 चण्डीगढ़ मंडल और पवन कुमार उप महा प्रबन्धक प्रशासनिक कार्यालय शिमला तथा विभिन्न उद्योगों के ग्राहक उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *