पंचायत सचिव 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ऊना: विजिलेंस ने ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के ईसपुर पंचायत सचिव को घालूवाल में मंगलवार को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ईंट कारोबार के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की एवज में रिश्वत मांग रहा था। आरोपी के खिलाफ के भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम 1988 के तहत केस दर्ज किया गया है।  बताया जा रहा है कि विजिलेंस को ग्राम बरनोह तहसील व जिला ऊना के रविंद्र कुमार ने शिकायत दी थी कि उसे ईसपुर में ईंटों के डीलर का कारोबार करने के लिए लाइसेंस के लिए पंचायत से एनओसी की आवश्यकता है। इसे लेकर उसने करीब तीन सप्ताह पहले एनओसी के लिए प्रार्थना पत्र लिखकर पंचायत सचिव को दिया था। लेकिन पंचायत सचिव एनओसी के लिए टालमटोल करता रहा। बाद में उसने एनओसी देने की एवज में 12 हजार रुपये  की मांग कर दी।  विजिलेंस ने मंगलवार को ट्रैप लगाकर आरोपी को घालूवाल के नजदीक 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। ट्रैप के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी की पहचान विष्णु शर्मा निवासी कांगड़ जिला ऊना के रूप में हुई है। आरोपी जिला परिषद कैडर पंचायत सचिव यूनियन का पदाधिकारी भी बताया जा रहा है। एएसपी सागर चंद्र ने कहा कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *