डीएलएड के लिए 25 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन

हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड डीएलएड के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को लेगा। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी पांच से लेकर 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन सत्र 2021-23 के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2021 (डीएलएड सीईटी-21) की परीक्षा 18 जुलाई को होगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थी पांच से 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 18 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रदेश स्तर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए अनारक्षित वर्ग (जनरल एंड इटस सब-कैटेगिरीज) के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी/पीएचएस) के लिए 400 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *