राज्य सहकारी बैंक की घणाहट्टी शाखा ने लगाया जागरुकता शिविर

शिमला: प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा घणाहट्टी के सौजन्य से ग्राम पंचायत देवनगर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। यह शिविर नव निर्वाचित उपप्रधान अधिवक्ता प्यारे लाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस शिविर में बैंक की तरफ से सहायक प्रबंधक अशोक शर्मा, प्रणव शर्मा और नरेश कुमार ने शिरकत की। अशोक शर्मा ने नाबार्ड और बैंक की तरफ से दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसमें स्थानीय लोगों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं, बैंक में खाता खोलना, मोबाईल बैंकिंग, भीम एप, हिम पैसा इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया। उसके बाद लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर अशोक शर्मा द्वारा पूरे निर्वारण के साथ दिया गया। वित्तीय साक्षरता शिविरों को आयोजित कराने में NABARD की मुख्य भूमिका है। जो इन शिविरों को आयोजित कराने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाता है। इस संदर्भ में RBI 8 फरवरी से लेकर 12 फरवरी 2021 तक वित्तीय साक्षरता Week के तौर पर मना रहा है। प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा घणाहट्टी द्वारा समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया जाता रहा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *