प्रदेश की सीमाओं को कोरोना संकट में बे रोक-टोक खोलना गलत : नेगी

कुल्लू: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र नेगी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के प्रैस बयान का समर्थन किया है। जिसमें सरकार ने प्रदेश की सीमा पर बाहरी लोगों को बे-रोक-टोक बिना किसी कोरोना जांच के प्रदेश में आने का फरमान जारी किया है। नेगी ने कहा कि हिमाचल तेज़ी से कोरोनावायरस की चपेट में आ रहा है, ऐसे में हिमाचल में बिना किसी जांच के बाहरी लोगों के आने से हिमाचल में कोरोनावायरस की सुनामी आ सकती है। पर्यटन व्यवसाय की दृष्टि से या किसी प्रकार रोज़गार की सूरत में यह निर्णय लिया गया है तो, कम से कम प्रदेश की सीमायों पर ही कोरोना रैपिड टेस्ट करने की उचित व्यवस्था की जा।

ताकि बाहर से आने वाले वे चाहें पर्यटक हो या कामगार व किसी भी व्यावसाय से जुड़े लोग हों,जब तक यह लोग अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं तब तक इनकी रिपोर्ट भी चंद घंटों में आयगी, क्या इतनी सी जिम्मेवारी भी सरकार नहीं ले सकती।  ऐसे में हिमाचल को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है?, आखिर आज तक हिमाचल की जनता ने हर तरह की कठिनाइयों का सामना कर लाक डाउन के समर्थन में सरकार का साथ दिया है तो क्या आज तेज़ी से बढ़ते कोरोना संकटकाल में जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया जायेगा?

नेगी ने सरकार से आग्रह किया है प्रदेश की सीमाओं पर ही बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच हर हाल में सुनिश्चित की जाए। जो कि अति आवश्यक है अन्यथा किसी भी लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ सकता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *