रोहतांग टनल में काम कर रहे मजदूर की मशीन के नीचे दबने से मौत

कुल्लू/मनाली :  रोहतांग टनल में कार्यरत सिरमौर जिले के एक मजदूर की मशीन के नीचे आने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मजदूर शनिवार सुबह रोहतांग टनल में काम कर रहा था। इस दौरान वह भारी मशीन के नीचे आ गया, जिससे मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने हाइड्रा ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवनीत परमार पुत्र सुमेर चंद, गांव व डाकघर शिवा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर रोहतांग टनल में मजदूर का काम करता था। ऐसे में शनिवार को भी वह रोजाना की तरह टनल में काम कर रहा था। काम करते वक्त वह अचानक मशीन के नीचे आ गया। मशीन का वजन काफी अधिक होने के कारण वह बच नहीं सका। नवनीत को मिशन अस्पताल मनाली लाया गया। इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।  पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *