इन्वेस्टर्स मीट के बाद कैबिनेट विस्तार…

शिमला: हिमाचल के धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले भाजपा के दो नये विधायकों को सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री जयराम शपथ समारोह के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बात में इन्वेस्टर मीट के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल के भी संकेत दिए।

 सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि इन्वेस्टर्स मीट के बाद कैबिनेट का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि इस पर तमाम चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा कि किसे कैबिनेट में लिया जाना है। जयराम ने ये बात आज धर्मशाला व पच्छाद के उपचुनाव में जीत कर आए विशाल नैहरिया व रीना कश्यप के शपथ लेने के बाद कही। जयराम ने हालांकि,इस दौरान यह साफ नहीं किया कि कौन-कौन कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं,पर माना जा रहा है कि इसमें क्षेत्रीय, जातीय व अन्य तमाम पहलूओं का ध्यान रखा जा रहा है। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के बाद पार्टी के शीष नेतृत्व से विचार-विमर्श करके कैबिनेट विस्तार व फेरबदल किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *