शिमला: आईजीएमसी प्रशासन अंग दान के लिए कर रहा है लोगों को जागरूक

रीना ठाकुर/शिमला: आईजीएसी प्रशासन द्वारा आज अंगदान विषय पर आईजीएमसी मेडिकल कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पी.जी.आई चंडीगड़ के अंगदान विशेषज्ञ चिकित्सक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर आईजीएमसी शिमला के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.रामलाल शर्मा ने बताया की आईजीएमसी शिमला के नेत्र विभाग द्वारा हर साल नेत्र दान विषय पर 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक एक नेत्र दान जागरूकता पखवाड़ा मनाया जाता है और इस पखवाड़े के माध्यम से लोगों को नेत्र दान के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है।

उन्होंने कहा कि आईजीएमसी का नेत्रदान विभाग अभी तक 250 लोगों को नेत्रदान के माध्यम से आंखों की नई रोशनी प्रदान करवाने में सफल रहा है। इसके अलावा अभी और 160 लोग अपनी आंखों की नई रोशनी के लिए नेत्रदानियो की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जिसके लिए आईजीएमसी शिमला ने नेत्रदान के लिए यह विशेष कार्यक्रम चलाया है,ताकि इन लोगों को भी जल्द से जल्द आंखे मिल सकें। उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि लोग अधिक से अधिक संख्या में नेत्र दान करने के लिए आगे आए,ताकि जो लोग अपनी आंखों से देख नहीं सकते हैं वो लोग भी इस दुनिया को देख सकें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *