प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर अधिक घातक : स्वास्थ्य विभाग

प्रदेश में आज कोरोना के 339 मामले, 137 मरीज हुए ठीक

  •  कांगड़ा में आये सबसे ज्यादा 90 मामले

  • प्रदेश में आज हुई 6 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत

Microsoft Word - MEDIA BULLETIN 2 PM _2_Microsoft Word - MEDIA BULLETIN 2 PM _2_हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 339  नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 33, चंबा में 5, हमीरपुर में 37, कांगड़ा में 90, किन्नौर में 1, कुल्लू में 10, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 25, शिमला में 23,  सिरमौर में 9, सोलन में 22 और ऊना में 84 मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 137  मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 12, चंबा से 0, हमीरपुर में 18, कांगड़ा में 29, किन्नौर से 1, कुल्लू में 6, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 3, शिमला 14, सिरमौर से 7, सोलन में 5 और ऊना में 42 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 6 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है जिनमें जिला कांगड़ा में 1, हमीरपुर में 1, सोलन में 1 और ऊना में 3 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

Microsoft Word - MEDIA BULLETIN 2 PM _2_ deaths3प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63320 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 2830 हैं। अब तक 59442 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1032  की मौत हुई  है।16f9992e-eee0-4bce-a89f-9777bf07cfea

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *