हिमाचल: ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के लिए मंडी और शिमला जिला मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

हिमाचल: ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के लिए मंडी और शिमला जिला को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

अंबिका/शिमला: मंडी और शिमला जिला को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओअभियान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। यह पुरस्कार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूकता से संबंधित अभियान एवं गतिविधियों के शानदार क्रियान्वयन के लिए दिया जा रहा है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से सात अगस्त को दिल्ली में विज्ञान भवन में रखे कार्यक्रम में जिला मंडी और शिमला को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्रदान करेंगी। वहीं अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूकता व जानकारी बढ़ाने के सम्बन्ध में जिला शिमला को प्रदेश भर में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार हमें हमारी जिम्मेदारियों को ओर अधिक कारगर रूप से करने के लिए प्रेरित करता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *