हमीरपुर: 15 कोरोना संक्रमितों को निगेटिव बताकर भेज दिया घर, जांच के आदेश

शिमला: शिक्षा निदेशालय ने नेरवा दुष्कर्म मामले पर बैठाई जांच

शिमला : जिला शिमला के नेरवा में सामने आए दुष्कर्म मामले पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जांच बैठा दी है। निदेशालय के आदेशों पर जिला शिमला के उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने शुक्रवार को स्कूल का दौरा कर जांच रिपोर्ट बनाना शुरू कर दिया है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय रोहित जमवाल ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले शिक्षकों सहित अन्य स्टाफ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नेरवा में हुई खेलकूद प्रतियोगिता देखने आई एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ बुधवार शाम को दुष्कर्म होने की घटना सामने आई है। शिक्षा विभाग की अभी तक की जांच के अनुसार दुष्कर्म पीड़ित छात्रा प्रतियोगिता में शामिल नहीं थी। वो सिर्फ प्रतियोगिता देखने गई थी। घर वापस आते समय उसके साथ दुष्कर्म हुआ। इस मामले में हुई प्रारंभिक जांच में स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ की कोई लापरवाही सामने नहीं आई है। इन तथ्यों के बावजूद शिक्षा निदेशालय ने उपनिदेशक को गहनता से मामले की जांच करने को कहा है। बताया जा रहा है कि उपनिदेशक शिमला ने शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर शिक्षकों, स्टाफ सहित कई बच्चों से बातचीत की है। खेल प्रतियोगिता वाले स्कूल से भी जानकारी जुटाई गई है। सोमवार तक उपनिदेशक अपनी जांच रिपोर्ट निदेशालय में सौंपेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *