हिमाचल शिक्षा बोर्ड: टेट का परिणाम घोषित

हिमाचल: एलाइड सर्विसेस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित

शिमला: प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलाइड सर्विसेस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की सचिव एकता कापटा ने बताया कि 44,772 अभ्यर्थियों ने एलाइड सर्विसेस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

इनमें से 41,373 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए। प्रदेश में 7 अप्रैल को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 28,358 आवेदकों ने परीक्षा दी थी। 584 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है। इन अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। 24 मई तक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने को एप्लीकेशन फॉर्म आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें विभागों की च्वाइस भी अभ्यर्थियों को भरकर देनी पड़ेगी।

लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट टाउन प्लानर की स्क्रीनिंग परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने 8 मार्च को इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा ली थी। स्क्रीनिंग परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। 10820017, 10820032, 10820034, 10820041, 10820072, 10820087

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *