हिपा द्वारा विभागीय परीक्षा परिणाम घोषित

हिमाचल: न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित

शिमला: राज्य लोकसेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की सचिव एकता कापटा ने बताया कि मुख्य परीक्षा 30 मार्च से तीन अप्रैल तक हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 2478 ने आवेदन किया था। 1824 आवेदन सही पाए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा में 863 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें 84 को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया था।

मुख्य परीक्षा पास करने वाले 10 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि 10118, 10272, 10307, 10321, 10625, 11192, 41522, 41709, 41727 और 41781 रोल नंबर के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *