सरल व सस्ते शिक्षा ऋण के लिए विद्यार्थी क्रेडिट कार्ड योजना की जाएगी तैयार

शिक्षा मंत्री करेंगे धर्मशाला में 17 नवंबर को स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

  • शिमला में होगी 20-सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक
  • विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे शिक्षा मंत्री
  • कांगड़ा प्रवास पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

शिमला: शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज तीन दिन के कांगड़ा जिला प्रवास पर रहेंगे। वह 16 नवंबर को शिमला से धर्मशाला के लिए रवाना होंगे।  उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 17 नवंबर को 10.30 बजे केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर धर्मशाला में एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद 12.30 बजे धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

शिक्षा मंत्री इसी दिन सांय 3.00 बजे जिला प्रभारी के तौर पर कांगड़ा जिला के विकासात्मक कार्यों व सरकारी योजनाओं की निगरानी एवं कार्यान्वयन के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 18 नवंबर को शिक्षा मंत्री राजकीय डिग्री कॉलेज इंदौरा के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *