केन्द्रीय विद्युत सचिव ने किया एसजेवीएन की एनजेएचपीएस में नवनिर्मित सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण व सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला

केन्द्रीय विद्युत सचिव ने किया एसजेवीएन की एनजेएचपीएस में नवनिर्मित सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण व सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला

  • केन्द्रीय विद्युत सचिव एसजेवीएन के नाथपा झाकडी,  रामपुर, लूहरी जल विद्युत परियोजनाएं व निगम कार्यालय शिमला के दौरे पर
  • भल्ला ने की एसजेवीएन प्रबंधन की प्रशंसा, कहा : एनजेएचपीएस में स्थापित विभिन्न प्रचालन एवं अनुरक्षण फेसिलीटी के चलते विद्युत उत्पादन में प्रति वर्ष सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन

 शिमला: केन्द्रीय विद्युत सचिव अजय कुमार भल्ला 19 से 21 अक्तूबर 2018 तक  एसजेवीएन के 1500 मेगावाट नाथपा झाकडी जल विद्युत स्टेशन, 412 मेगावाट रामपुर जल विद्युत स्टेशन, लूहरी जल विद्युत परियोजनाएं और निगम कार्यालय शिमला के दौरे पर है।

एसजेवीएन

एसजेवीएन

आज अजय कुमार भल्ला ने नंद लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन की गरिमामयी उपस्थिति में एनजेएचपीएस द्वारा दो करोड़ की लागत से नवनिर्मित 310 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा सयंत्र का लोकार्पण किया।  इसके साथ ही उन्होंने बधाल क्षेत्र में प्रस्तावित छ: करोड रूपये की अनुमानित लागत से बनने वाले एक मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी ।

इससे पूर्व अजय भल्ला ने नंद लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और निदेशक मंडल के साथ देश की सबसे बडी जल विद्युत परियोजना एनजेएचपीएस के पावर हाउस, अति आधुनिक हार्ड. कोर्टिंग वर्क शॉप, टीआरटी आउट फॉल, एवं 301 मीटर गहरे सर्ज शॉफ्ट का निरीक्षण किया।  भल्ला ने एसजेवीएन प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनजेएचपीएस में स्थापित विभिन्न प्रचालन एवं अनुरक्षण फेसिलीटी के चलते विद्युत उत्पादन में प्रति वर्ष सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।  इस अवसर पर नंद लाल शर्मा ने माननीय केन्द्रीय विद्युत सचिव अजय कुमार भल्ला का परियोजना आगमन पर धन्यवाद किया ।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *