हमीरपुर व ऊना जिला के 325 युवा ग्राउंड टेस्ट में पास

मण्डी : पडड्ल मैदान में 2 से 5 अक्तूबर तक सेना भर्ती

शिमला: मण्डी के पडड्ल मैदान में 2 से 5 अक्तूबर तक भर्ती रैली होगी। इसमें 14500 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। वीरवार को उपायुक्त कार्यालय में डीसी ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सेना भर्ती निदेशक कर्नल सोमराज गुलेरिया उपस्थित रहे। उपायुक्त ने बताया कि मंडी, कुल्लू तथा लाहौल-स्पीति जिले के लगभग 14500 उम्मीदवार भर्ती के लिए पंजीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर को कुल्लू जिले के 1946 तथा मंडी के बल्ह क्षेत्र के 1035 उम्मीदवार भाग्य आजमाएंगे।

तीन अक्तूबर को मंडी के औट, बालीचौकी, चच्योट, करसोग, निहरी, सुंदरनगर तथा थुनाग तहसील क्षेत्र के 3750 उम्मीदवार, चार अक्तूबर को लाहौल-स्पीति जिले के 66 उम्मीदवारों तथा मंडी के बलद्वाड़ा, भदरोता, धर्मपुर, कोटली, लडभड़ोल तथा मंडी सदर के पंजीकृत 3816 उम्मीदवार भर्ती में भाग लेंगे। वहीं पांच अक्तूबर को जोगिंद्रनगर, पधर, संधोल तथा सरकाघाट के उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *