बिहार: मुजफ्फरपुर से दिल्ली आ रही बस पलटी, आग लगने से 27 लोगों की मौत

पटना: बिहार के मोतिहारी जिले में एक बस दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई. ये बस (UP75AT/2312) मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने के दौरान गड्ढे में पलट गई और इसमें आग लग गई। हादसे में बस में सवार 27 लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के कारण बस सवार 27 यात्रियों की झुलसकर मौत हो गई, हालांकि आंकड़े की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है।

बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बस के एक मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से 27 लोगों की मौत की सूचना है। उन्होंने यह भी कहा कि घटनास्थल के लिए रवाना हुए जिलाधिकारी से उनकी बात नहीं हो पायी है लेकिन जिले से मिली सूचना के अनुसार इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गयी है।

दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि इस हादसे के बारे में विस्तार से जिलाधिकारी से मिली विस्तृत रिपोर्ट को सही माना जाएगा। इसके अनुरूप सरकार की ओर से जो भी मृतकों के आश्रितों को सहायता अन्य दुर्घटना में दी जाती है, दी जाएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस दुर्घटना में मारे गए बिहार के लोगों के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बेतिया उपमहानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद ने बताया कि नेशनल हाईवे संख्या 28 पर हुए इस हादसे में उक्त बस के एक पुल के नीचे गिरने के बाद उसमें आग लग गयी। बचाव और राहत कार्य जारी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *