2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य को सफल बनाने हेतु, समेकित कृषि प्रणाली को प्रोत्साहनः राधामोहन सिंह

गंगटोक, सिक्किम में राष्‍ट्रीय जैविक खेती अनुसंधान संस्‍थान (एनओएफआरआई) की स्‍थापना की घोषणा

नई दिल्ली: केन्‍द्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज गंगटोक, सिक्किम में राष्‍ट्रीय जैविक खेती अनुसंधान संस्‍थान (एनओएफआरआई) की स्‍थापना की घोषणा की। सिंह ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की 87वीं आम सभा के दौरान गंगटोक, सिक्किम में राष्‍ट्रीय जैविक खेती अनुसंधान संस्‍थान (एनओएफआरआई) की स्‍थापना की घोषणा की। सिक्किम को हाल ही में देश का पहला जैविक राज्‍य घोषित किया गया। उपरोक्‍त के मद्देनजर केन्‍द्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री ने आज एनओएफआरआई बनाने की घोषणा की। सिंह ने बताया कि यह संस्‍थान देश में सामान्‍य तौर पर और विशेषकर पूर्वोत्‍तर पर्वतीय क्षेत्र में जैविक उत्‍पादन प्रणाली की पृष्‍ठभूमि में अनुसंधान और तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।

संस्‍थान पैदावार बढ़ाने, संसाधन के इस्‍तेमाल की क्षमताएं, उत्‍पाद की गुणवत्‍ता को बेहतर बनाने के लिए आर्थिक रूप से व्‍यवहार्य एवं पर्यावरण की दृष्टि से दीर्घकाल तक चलने वाली जैविक खेती प्रणालियों के लिए बुनियादी, कार्यनीति संबंधी और अनुकूलक अनुसंधान करेगा। इसके अलावा यह संस्‍थान देश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए हितधारकों को व्‍यवसायिक एवं उन्‍नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इसके लिए आवश्‍यक वित्‍तीय संसाधन, मानव शक्ति और बुनियादी सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *