हिमाचल में बारिश-बर्फबारी की संभावना...

हिमाचल में 16 मार्च से बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज

शिमला: प्रदेश में फिर से मौसम खराब होने के आसार हैं। प्रदेश में जहां अब गर्मी शुरू हो गयी है वहीं मौसम विभाग शिमला ने बारिश-बर्फबारी होने की आशंका जताई है। 16 मार्च तक प्रदेश के कुछ स्थानों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। हिमाचल में मौसम फिर बिगड़ेगा। इससे राज्य में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। प्रदेश में पारा चढ़ने के साथ ही बारिश-बर्फबारी होने के आसार भी बन गए हैं।

बुधवार से 16 मार्च तक प्रदेश के कुछ स्थानों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग शिमला ने अगले तीन दिनों के दौरान मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के एक-दो स्थानों, जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल स्पीति के कई स्थानों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। 17 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *