हिमाचल बजट : प्रदेश में शुरू होंगी 27 नई योजनाएं…..

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में नई योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की है। जिसमें बेरोजगार युवाओं बागवानी, पर्यटन, शिक्षा, भवन निर्माण, उद्योग, रोजगार, स्वास्थ्य, बागवानी, विज्ञान, सड़क व विद्यार्थियों के लिए योजनाएं।

  • लोक भवन : मुख्यमंत्री लोक भवन योजना में हर हलके में 30 लाख की लागत से बनेंगे भवन।
  • ई स्टैंपिंग : ऑनलाइन स्टांप मिलेगा और सत्यापन होगा।
  • स्वास्थ्य सहभागिता योजना : ग्रामीण क्षेत्रों में निजी अस्पतालों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • विद्यार्थी वन मित्र योजना : वन संरक्षण किया जाएगा।
  • युवा विज्ञान पुरस्कार योजना : विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाई जाएगी।
  • श्रेष्ठ शहर योजना : शहर में सफाई और पर्यावरण को लेकर नगर निगम को 1 करोड़ और नगर परिषद को 75 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।
  • नई राहें, नई मंजिलें : पर्यटन के अनछूए क्षेत्रों के विकास के लिए 50 करोड़ का प्रावधान।
  • मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना : युवाओं को उद्योगों में स्वरोजगार के लिए 80 करोड़ का प्रावधान।
  • मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना : 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के हिमाचली युवाओं को निवेश और सेवा के लिए 75 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • हिमाचल रोड इंप्रूवमेंट स्कीम : सड़क किनारे ड्रेनेज को 50 करोड़ का बजट।
  • मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केंद्र : स्कूल खोलने के लिए 25 करोड़ के बजट का प्रावधान।
  • अखंड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती : सरकारी स्कूल से निकलने के बाद बड़े ओहदों पर पहुंचे विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित।
  • मेधा प्रोत्साहन योजना : विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
  • आज पुरानी राहों से : सांस्कृतिक, पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • देव भूमि दर्शन : वरिष्ठ नागरिकों को राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी।
  • मुख्यमंत्री निरोग योजना : सामान्य स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
  • जल से कृषि को बल : सिंचाई के लिए चैक डैम और तालाब बनाए जाएंगे।
  • सरकार लोगों के द्वार : दूरदराज के क्षेत्रों में जनमंच आयोजित किए जाएंगे।
  • बागवानी सुरक्षा योजना : एंटी हेलगन लगाने के लिए 60 प्रतिशत उपदान के लिए 10 करोड़ का बजट प्रावधान।
  • हिमाचल पुष्प क्रांति : 10 करोड़ से शुरू की जाएगी योजना।
  • मुख्यमंत्री मधु विकास योजना : मधुमक्खी पालन के लिए 80 फीसदी उपदान के लिए 10 करोड़ का बजट
  • वन समृद्धि, जन समृद्धि : आजीविका के द्वार खोलेगी।
  • सामुदायिक वन संवर्धन योजना : वन क्षेत्र बढ़ेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *