कुल्लू जिला के डगेनी गांव में आग लगने से करीब 11घर जलकर राख

शिमला : प्रदेश के जिला कुल्लू की नित्थर उपतहसील की शिल्ली पंचायत के डगैणी गांव में आग लगने से करीब 11 घर जलकर राख हो गए। आग लगने से 11 परिवारों के 29 कमरे जलकर राख हुए हैं तो वहीं  6 गौशाला भी आग की भेंट चढ़ी हैं। साथ ही आग की चपेट में आकर एक गाड़ी भी जल गई है। इसके अलावा एक गाय व बछड़ी भी जल गई। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।

सूचना अनुसार एक घर में आग की लपटें उठने के बाद आग पूरे गांव में फैल गई। आग के फैलते ही स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में जुट गए हैं। इसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई। प्रशासन ने तुरंत एक टीम मौके पर भेज दी। यह भी बताया जा रहा है कि जंगल में लगी आग बढ़ते-बढ़ते गांव तक पहुंची है। आग दो दिन से गांव के पास ही जंगल में लगी थी, जो कि तेज हवा के कारण विकराल रूप लेते हुए डगैणी गांव तक पहुंच गई और गांव के एक के बाद एक आठ घरों को आग ने पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। गनीमत यह रही कि आग में कोई मानवीय क्षति नहीं हुई। आग से करीब 35 लाख रुपये के प्रारंभिक नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *