दूसरे डिपुओं से नहीं मिल रहा उपभोक्ताओं को राशन

सरकार ने किसानों से 3740 मीट्रिक टन से भी अधिक दाल खरीदी

नई दिल्ली: सरकारी संस्थाओं ने जारी खरीफ विपणन मौसम (केएमएस) में 2 अक्टूबर 2016 तक 3740.47 मीट्रिक टन दाल खरीदा है। केन्द्र सरकार ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और नेफेड से किसानों से इस खरीफ मौसम में दालों की खरीद करने का निर्देश दिया है ताकि उनकी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिल सके। सरकारी संस्थाओं ने इसके लिए दाल उत्पादक राज्यों में मूंग और उड़द की दाल के लिए 417 खरीद केन्द्रों की स्थापना की है। अरहर की फसल के आने पर आवश्यकता हुई तो और भी अधिक केंद्रों की स्थापना की जाएगी।

अब तक यानि चल रहे खरीफ मौसम (केएमएस) 2016-17 के दौरान दालों के आगमन के बाद से एफसीआई ने 1075.34 मीट्रिक टन और नेफेड ने 2665.13 मीट्रिक टन दालों का खरीद की है। सरकार ने इस साल 50 हजार मीट्रिक टन दालों की खरीद का लक्ष्य रखा है ताकि इसकी कमी से निपटने के लिए बफर स्टॉक बनाया जा सके।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *