बायो डाईजैस्टर शौचालय स्वच्छता में मील पत्थर

शिमला: बायो डाईजैस्टर शौचालयों की स्थापना जिला में स्वच्छता पहल अभियान में मील पत्थर साबित होगा। उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि जिला के प्रत्येक विकास खंड में अति आधुनिक बायो डाईजैस्टर शौचालय स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विकास खंड जुब्बल के गुम्मा में ऐसे शौचालय का निर्माण किया जा चुका है, जबकि ठियोग के कलिंदा मतियाना, रामपुर के दत्तनगर, नारकंडा के ओडी, चैपाल के चूढ़धार, मशोबरा के धमून, रोहड़ू के करछाड़ी, छौहारा के चिड़गांव, ननखड़ी के देवरा में सार्वजनिक प्रयोग व वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए अति आधुनिक बायो डाईजैस्टर शौचालय स्थापित किए जा रहे हैं।

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि इन बायो डाईजैस्टर शौचालयों का सावधानीपूर्वक जिम्मेदार नागरिक की तरह प्रयोग करने तथा असमाजिक तत्वों से बचाए रखने की अपील की। उन्होंने खुले में शौच की बजाय इन अति आधुनिक शौचालयों का प्रयोग करने तथा जिला को स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करने में सभी से अपना भरपूर योगदान देने को कहा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *