विभिन्न प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च/वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को स्तरोन्नत करने की मंजूरी

  • झण्डूता में नया एसडीएम कार्यालय व मतियाणा में आईपीएच मण्डल खोलने को स्वीकृति
  • मंत्रिमण्डल के अन्य निर्णयः

शिमला: बैठक में शिमला जिले के मतियाना में नए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंडल के सृजन तथा झंडूता में नया उप मंडलाधिकारी (ना) कार्यालय सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

  • बैठक में कांगड़ा, ऊना जिले के हरोली, मंडी जिले के पधर तथा सोलन जिले के बद्दी में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप नये उप रोजगार कार्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • कुल्लू जिले के गहर जाच्छ (गडासा मेला) को जिला स्तरीय मेले का दर्जा प्रदान करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरूप विभिन्न प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च/वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को स्तरोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में टेढ़ा मंदिर को ज्वालाजी मंदिर न्यास के तहत लेने का भी निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के चचियां, मंडी जिले के सयांज बागरा व पंडोह के पशु औषधालयों को पशु अस्पतालों में आवश्यक स्टाफ सहित स्तरोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में मंडी जिले के संधोल स्थित केन्द्रीय विद्यालय संगठन को पट्टे पर भूमि उपलब्ध करवाने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमंडल ने स्थानीय क्षेत्र अधिनियम 2010 के तहत हिमाचल प्रदेश माल प्रवेश कर की कर अनुसूची में संशोधन करने को भी स्वीकृति प्रदान की।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *