प्रो.धूमल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, हिमाचल से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से की चर्चा

प्रो.धूमल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, हिमाचल से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से की चर्चा

प्रो.धूमल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, हिमाचल से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से की चर्चा

शिमला: दिल्ली में सम्पन्न भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और हिमाचल से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। प्रधानमंत्री के साथ इस मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने हिमाचल को दिए विशेष राज्य के दर्जे जिसमें अभी केन्द्रीय योजनाओं में हिमाचल को अनुदान के रूप में 90 प्रतिशत केन्द्र देगा उसके लिए प्रधानमंत्री का विशेषरूप से धन्यवाद किया। इसके अतिरिक्त ओ.आर.ओ.पी., प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिचांई योजना व स्टाटप इण्डिया जैसे योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए बधाई दी।

नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान सड़क, रेलवे व स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए बजट में किए गए प्रावधानों के लिए भी प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद दिया और प्रदेश में आधारभूत ढांचे के विकास के लिए अतिरिक्त धन की व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने भानुपल्ली रेलवे लाईन, जोगेन्द्रनगर मण्डी रेलवे लाईन व अन्य नैशनल हाईवे के विस्तार पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की और प्रदेश में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री को आशवासन दिया कि वह हिमाचल प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से पूरी तरह से परिचित है और इसके विकास के लिए वह कभी धन की कमी आड़े नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के दौरे व प्रदेशवासियों से मिलने के प्रति आशावान हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने हिमाचल की विकास की दृष्टि के प्रति इस मुलाकाल के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की है।

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *