हिमाचल: प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी …

हिमाचल: प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों बर्फबारी शुरू हो गई है। शिमला जिले के कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर और चौपाल के खिड़की में सीजन का आज पहला हिमपात हुआ। राजधानी शिमला में भी आज बर्फ के फाहे गिरे। लाहौल स्पीति में बर्फवारी शुरू हो गई है, वहीं पर्यटकों को हिदायत दी गई है कि खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें तथा जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान की ओर प्रस्थान करें। 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने लाहौल स्पीति, शिमला, कुल्लू, किन्नौर और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका जताई है। 31 दिसंबर से मौसम साफ रहेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed