मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा ; बोले-हम लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे

हिमाचल: प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दोपहर 3ः15 बजे राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया है।
राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार, हिमाचल प्रदेश विधानसभा को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। उन्होंने जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली राज्य की वर्तमान सरकार से अनुरोध किया है कि वह पद पर बने रहें और अपने कार्यों का निर्वहन तब तक करें जब तक कि नई विधानसभा का गठन न हो जाए और नई सरकार न बन जाए।
इस संबंध में राजभवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है।  जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। हम लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे और अपनी हार की समीक्षा करेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed