हिमाचल: कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग में सेवानिवृत्त सैनिकों की जिला व ब्लाक अध्यक्षों की हुई नियुक्तियां

शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के ‘पूर्व सैनिक विभाग’ में आगामी विधानसभा चुनावों में संगठनात्मक रुपरेखा के तहत कांग्रेस पार्टी ने सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का संकल्प लिया है और एक्स सर्विसमैन संगठनों का गठन करने के लिए भी कमर कस ली है। पूर्व सैनिक विभाग कांग्रेस के प्रभारी व उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर जनरल डीवीएस राणा तथा चेयरमैन ब्रिगेडियर टी एस ठाकुर के अनुसार उल्लेखनीय है कि प्रदेश के पूर्व सैनिक वर्तमान सरकार से बहुत नाराज़ हैं व उन्हें मिलने वाली कैंटीन सुविधाओं में कटौती,वन रैंक वन पेंशन की बजाए ‘नो रैंक नो पैंशन’ ईसीएचएस स्कीम में फंड में कटौती, जीएसटी टैक्स व अग्निपथ को लेकर भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और उन्होंने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स के सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर भी अब वर्तमान प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।
इसी सन्दर्भ में कांग्रेस पार्टी ने सभी जिलों व ब्लॉक स्तर पर पूर्व सैनिकों के संगठनों को मज़बूत करने के लिए पूर्व सैनिकों की कमेटियां गठित करने काकार्य प्रारंभ करते हुए जिला अध्यक्ष सेवानिवृत्त मानद कैप्टन तारा चंद, मंडी हव. रवि चन्देल,सोलन सेवानिवृत्त मानद कैप्टन दिला राम ठाकुर, किन्नौर मानद कैप्टन ठाकुर दास नेगी नियुक्त किए गए।
ब्लाक अध्यक्ष मनाली वारंट आफिसर जयचंद कायस्थ, ठियोग एच.सी. अजीत सिंह कंवर, शिमला ग्रामीण ,मानद कैप्टन किशन लाल ठाकुर,आनी सूबेदार एन आर ठाकुर,बंजार नायक टेक चंद, कुल्लू सूबेदार नवल किशोर, रेणुका जी से सूबेदार मेजर तपेन्द्र सिंह, पच्छाद हव. नरबीर सिंह,रामपुर बशैहर सूबेदार सुरेन्द्र बेशटु, बिलासपुर सदर सूबेदार करतार सिंह, घुमारवीं मानद कैप्टन चमेल सिंह, झंडूता कैप्टन हंसराज, नैनादेवी मानद कैप्टन निर्मल सिंह, बड़सर मानद  कैप्टन सुरेन्द्र सिंह,नदौन मानद कैप्टन रमेश चंद, सुजानपुर सूबेदार मेजर मदन लाल,भोरंज मानद कैप्टन ज्ञान चंद,ऊना सदर ना. राजिन्द्र सिंह,चिन्तपूर्णी कैप्टन मोहिंद्र सिंह,गगरेट मानद कैप्टन बतन सिंह, धर्मपुर मानद कैप्टन यशपाल ठाकुर,देहरा आनरेरी लेफ्टिनेंट विनोद धीमान,जसवां प्रागपुर कैप्टन राज कुमार, शाहपुर मानद कैप्टन निर्मल भंदराल, ज्वालामुखी मानद कैप्टन रमेश कुमार राणा,सुलह सुरेन्द्र कुमार, पालमपुर नायब सूबेदार राजकुमार, बैजनाथ सूबेदार विनोद राना,सिराज सेवानिवृत्त ए एस आई बिशन सिंह को नियुक्त किया गया है और सभी पूर्व सैनिक अपने अपने क्षेत्रों में पूर्व सैनिकों को संगठित करने का कार्य पूरा करते हुए कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने में जुट गए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed