शिमला: दो दिवसीय सौर ऊर्जा मेला सम्पन्न, रूफटॉप पावर प्लांट लगाने के लिए लोगों ने दिखाई रूचि

शिमला: रोटरी क्लब शिमला में हिम ऊर्जा द्वारा आयोजित दो दिवसीय सौर ऊर्जा मेला आज सम्पन्न हो गया। इस मेले में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। हिम ऊर्जा की ओर से ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर पावर प्लांट व सौर जलतापीय संयंत्र के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई। प्रवक्ता पी.एल. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सोलर शिविर में 15,2०० लीटर प्रतिदिन क्षमता के सौर जलतापीय प्रणाली बुक किए गए तथा 336 किलोवाट क्षमता के ग्रिड से जुड़े रूफटॉप पावर प्लांट लगाने के लिए लोगों ने रूचि दिखाई।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed