सोलन: दो बहनों के मिलन से हुआ मां शूलिनी मेले का आगाज

सोलन: तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शूलिनी मेले का शुक्रवार से आगाज हो गया। पूरे विधि-विधान व पारंपरिक पूजा अर्चना के साथ माता शूलिनी की शोभायात्रा शूलिनी मंदिर परिसर से निकल शहर होते हुए गंज बाजार स्थित अपनी बहन के घर पहुंची। शोभायात्रा मंदिर से निकल सबसे पहले पुरानी कचहरी चौक पहुंची, जहां सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने माता शूलिनी की शोभायात्रा के दर्शन कर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सोलन: दो बहनों के मिलन से हुआ मां शूलिनी मेले का आगाज

शोभायात्रा शहर के बाजार होते हुए, ओल्ड बस स्टैंड, ओल्ड डीसी आफिस होते हुए अपनी बहन के पास गंज बाजार पहुंची। कोरोना के बाद से ये ऐसा मौका था जिसमें पूरे विधि-विधान के साथ माता की पालकी निकाली गई। वहीं, इस शोभायात्रा यात्रा के दौरान हजारों लोग शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री के साथ इस दौरान सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल और अन्य नेता मौजूद रहे। इस बार दुल्हन की तरह सोलन शहर माता शूलिनी मेले को लेकर सजा हुआ है। जगह-जगह दुकानें सजी हैं। वहीं, ठोडो ग्राउंड भी लोगों से खचाखच भरा हुआ है। सांस्कृतिक संध्या, मेले के दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र है। वहीं, मेले के पहले दिन से ही शहर में जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं द्वारा भंडारों का आयोजन भी किया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed